April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू ने आईआईआरएफ रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन श्रेणी में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय रैंकिंग में 75वां और उत्तर प्रदेश रैंकिंग में 11वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के संकाय, छात्रों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन शिक्षा में नवाचार और व्यावसायिकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में उच्च गुणवत्ता वाले कार्यक्रम प्रदान कर रहा है। जो छात्रों को सिद्धांत और व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाता है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शीर्ष कॉर्पोरेट संगठनों में अपनी पहचान बना चुके हैं और व्यवसाय एवं प्रबंधन क्षेत्र में डीडीयूजीयू की सशक्त उपस्थिति को दर्शाते हैं।