
मऊ, (राष्ट्र की परम्परा) माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के मार्गदर्शन में आज दीवानी न्यायालय मऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को समर्पित इस आयोजन में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसी क्रम में जिला कारागार, मऊ, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों में भी योग सत्र आयोजित किए गए। योग अभ्यास के उपरांत वहां उपस्थित व्यक्तियों को एक कानूनी जागरूकता सत्र के माध्यम से नालसा योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं तथा विधिक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
More Stories
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर