July 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

20 जुलाई को मेदांता हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रोटरी क्लब संत कबीर नगर के तत्वावधान में भारत के ख्यातिप्राप्त मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से 20 जुलाई 2025, दिन रविवार को एक निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9 बजे से हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में प्रारंभ होगा।
इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श तथा आवश्यक परीक्षण पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर में बड़ी संख्या में आमजन की संभावित सहभागिता को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति द्वारा समय से पूर्व पंजीकरण कराने की अपील की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
पंजीकरण के लिए चिकित्सकों डॉ. आलोक सिन्हा (7800415225), डॉ. एन. एन. श्रीवास्तव (9695768972), डॉ. विवेक खन्ना (9721717600), डॉ. अशोक चौधरी (9936618454), डॉ. सोनी सिंह (9935975552) एवं डॉ. संतोष कुमार त्रिपाठी (7897244666) से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुए रोटेरियन रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. महेश रूंगटा ने जनसामान्य से अपील की है कि वह अधिकाधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं।