July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ॐ विष्णु हरि घट घट वासी का सत्संग हुआ आरम्भ

शाहजहांपुर(राष्ट्र के परम्परा)
जैतीपुर गढ़िया रंगीन पृथ्वीपुर में ॐ विष्णु हरि घट घट वासी सत्संग आरंभ हुआ है, जिसमे उन्होंने अनेक प्रकार के प्रवचन दिए है। जिसमे हरी गुरु विष्णु का भजन करने को भी बताया है, भजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, गुरुजी ने बताया है सच्ची निष्ठा से माता पिता की सेवा करने से ईश्वर की प्राप्ति होती है अनेक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और बीमारियों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है
ॐ विष्णु हरि घट घट वासी नारायण द्वारा प्रत्येक रविवार को पारिवारिक समस्याओं , मानसिक बाधाएं,संतान संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। जिस दिन सत्संग रखी जाती है उस दिन समस्या का समाधान सत्संग में किया जाता है, गुरु किसी भी प्रकार के रोग का इलाज देशी जड़ी बूटियों द्वारा एवं गुलाब की कली से करते है। शुक्रवार को विशाल सत्संग व भंडारा का 26,27,28अक्टूबर 2023 प्रातः समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो रहा है सत्संग में दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है, सत्संग में मुख्य कार्यकर्ता संजय सक्सेना, चीनू गुप्ता,अनमोल यादव,अनुभव शाक्य, राहुल गुप्ता,अर्जुन गुप्ता,शिवा गुप्ता,रामाश्रय सक्सेना सहित अनेक कार्यकर्ताओं उपस्तिथि रहे।