संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। अंतरर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बुजुर्गों के मध्य समय बिता कर बातचीत कर उपहार देकर उनको सम्मानित किया।
अंतरर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि बुजुर्गों की छत्र-छाया में ही परिवार फलता-फूलता और समृद्ध बनता है। बुजुर्गों की छाया ही परिवार को घर बनाती है। घर के बुजुर्ग न केवल प्रेरणा के स्रोत होते हैं। बल्कि उनका अनुभव ही परिवार के लिए सफलता की सीढ़ी का काम करता है।
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमारा प्रयास हो कि वृद्धाश्रम तक हमारे बुजुर्ग न पहुंचे। उन्हें घर पर ही पूरा सम्मान मिले।
उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में यह कोशिश करना चाहिए कि आज जो हमारे बुजुर्ग वृद्धाश्रम में रह रहे हैं ऐसी स्थिति निर्मित ही न हो और जो बुजुर्ग आज आनंद आश्रम में निवास कर रहे हैं। हमारा प्रयास हो कि उनके परिजनों तक पहुंचे और उनको समझाया जाए।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज