November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुई संगोष्ठी

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र पनियरा के सभागार में अटेवा के तत्वाधान में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा गया कि जब तक यह महत्वपूर्ण मांग पूरी नहीं हो जाती अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटेवा जिला अध्यक्ष टीपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रत्येक शिक्षक व कर्मचारियों के जीवन से जुड़ा हुआ है जब तक इस पर सरकार विचार नहीं करती तब तक यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी ।उन्होंने कहा अटेवा लगातार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लड़ाई लड़ रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री ने कहा कि हमें एकजुटता का परिचय देते हुए अपने संघर्षों को और आगे बढ़ना होगा तभी हमें कामयाबी मिलेगी। कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर मौर्य, ब्लॉक मंत्री मोहम्मद अयूब, अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, नीरज राय, संजय कुमार, मंत्री राजेश यादव, सुनील मिश्रा सहित तमाम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में सभी संगठन के अध्यक्ष, प्रमोद कुमार पटेल, विनोद कुमार वर्मा, नीरज राय, संजय कुमार मौर्य व मंत्री राजेश यादव,सुनिल मिश्रा सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र गुप्ता, नागेन्द्र चौहान जिला संगठन मंत्री, ब्लॉक पदाधिकारी राजेश्वर प्रजापति, फूल चन्द यादव,अरविन्द कुमार पांडेय, अरुण मौर्या, धर्मेंद्र पाल,अरुण मिश्रा, संजीव कुमार, बालमुकुंद चौरसिया, सीमा सिंह, अनीता दूबे व ब्लॉक के समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।