

भागलपुर देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत माथा पार निवासी जैराम गोंड किसी कार्य से चांद पलिया के तरफ जा रहे थे कि इस बीच ही बरहज के तरफ से आ रही बरहजिया मेमू ट्रेन के चपेट में आ जाने से माथा पार के समीप ट्रेन एक्सीडेंट हो गया यह एक्सीडेंट तड़के सुबह 7:10 am करीब के आस पास में हुआ बताया जा रहा है जय राम गोंड हमेशा की भांति आज भी चांद पलिया जा रहे थे जो इनका वहां जाना आना लगा रहता है। जब आज सुबह अचानक ट्रेन आने से कोहरे की धुंध में जब रास्ता नहीं दिखा तब तक उधर से ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आ कर दुखद घटना में उनकी वहीं मौत हो गई सूचना पा कर इनके मौत से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई