July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऑफ बैलेंस क्लोथिंग फैशन शो का आयोजन हुआ

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। मीरारोड के लता मंगेशकर सभागृह में ऑफ बैलेंस क्लोथिंग फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें शो स्टॉपर और फिल्म अभिनेत्री अर्जुमन मुगल ने अपना रैंप वॉक प्रस्तुत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुमन मुगल ने बताया कि वे अभी तक 2150 विज्ञापनो में और दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं।फिल्मी दुनिया में काम करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि कश्मीर के एक छोटे से गांव की रहने वाली लड़की को फिल्मों में काम करने का मौका मिला और इस दौरान उन्हें सबसे अच्छा अनुभव मिला। फैशन डिजाइनर जोहरा मुगल द्वारा बनाई गई ड्रेस के बारे में उन्होंने बताया कि पहली बार जोहरा ने इतना अच्छा भारतीय पहनावा तैयार किया जिसे पहनकर वो खुद को बड़ा सहज अनुभव कर रही है। अर्जुमन ने कहा कि सभी भारतीय कलाकारों को इस तरह का भारतीय पहनावा जरूर पहनना चाहिये। इस फैशन शो में रैंप वॉक पर कई महिला व पुरुष मॉडलों ने अपना वॉक प्रस्तुत किया। शो का आयोजन बॉलीवुड फैशन डिजाइनर जोहरा मुगल और प्रस्तुति आफबैलेंस इवेंट एंड माइलस्टोन इंटरनेशनल द्वारा की गई।