Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedओडिशा: दलितों को मवेशी तस्कर समझकर दी गई अमानवीय सज़ा

ओडिशा: दलितों को मवेशी तस्कर समझकर दी गई अमानवीय सज़ा

गंजाम (ओडिशा राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ओडिशा के गंजाम जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के धाराकोट थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव के जाहदा इलाके में दो दलित युवकों को कथित रूप से मवेशी तस्कर समझकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उनके बाल भी काट दिए गए और उन्हें घुटनों के बल चलने तथा मवेशियों का चारा खाने पर मजबूर किया गया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह अमानवीय घटना रविवार को घटी। बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने दोनों दलितों पर मवेशी चोरी का शक जताया और इसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। पीड़ितों को न सिर्फ शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें अपमानित करने के लिए तरह-तरह की यातनाएं दी गईं।

धाराकोट पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दलितों के खिलाफ हुई इस हिंसा की व्यापक निंदा हो रही है और कई सामाजिक संगठनों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

यह घटना दलित समुदाय के प्रति समाज में मौजूद गहरे भेदभाव और हिंसा की प्रवृत्ति को उजागर करती है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे घोर निंदनीय करार देते हुए कहा है कि यह मामला न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह देश की संवैधानिक मूल्यों के भी खिलाफ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments