Tuesday, November 18, 2025
HomeUncategorizedडीडीयू में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं से संपन्न

डीडीयू में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं से संपन्न

97,528 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का बुधवार का दिन विद्यार्थियों की व्यापक सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। कुल 97,722 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 97,528 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 194 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित छात्रों में 72 छात्राएं और 122 छात्र शामिल थे।
विश्वविद्यालय द्वारा तीन पारियों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया। जिनमें ” इंट्रोडक्शन टू नाथपंथ ” जैसे अनिवार्य प्रश्न पत्र के साथ हिंदी, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, उर्दू और बीए एलएलबी के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शामिल थीं।
परीक्षाएं सुचारु और व्यवस्थित ढंग से आयोजित की गईं, जिससे विद्यार्थियों को उनके विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments