
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण ने बुधवार को घोषणा की कि मोर्चा आगामी 31 अगस्त को ‘मुक्ति दिवस’ के उपलक्ष्य में देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस संबंध में उन्होंने एक वर्चुअल बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. लक्ष्मण ने बताया कि वर्ष 1952 में तत्कालीन सरकार ने विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों को अंग्रेजों द्वारा थोपे गए दमनकारी आपराधिक जनजाति अधिनियम (Criminal Tribes Act) से मुक्त कराया था। इसी ऐतिहासिक क्षण की स्मृति और सम्मान में हर वर्ष 31 अगस्त को ‘मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास और उनके सम्मानजनक जीवन हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। ‘मुक्ति दिवस’ के कार्यक्रमों के जरिए न केवल समाज को उनके संघर्ष और योगदान से अवगत कराया जाएगा बल्कि समुदायों के कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
ओबीसी मोर्चा की ओर से जारी कार्यक्रम रूपरेखा के मुताबिक, इस दिन देश के सभी राज्यों और जिलों में विभिन्न जनजागरण अभियान, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विमुक्त और घुमंतू समाज के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।
डॉ. लक्ष्मण ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विमुक्त एवं घुमंतू समुदाय के लोगों को जोड़ें और ‘मुक्ति दिवस’ को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।