
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नवनिर्मित रुपईडीहा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह भब्यता के साथ संपन्न हुआ। सपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शुक्ला, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, एसएसबी 42वी वाहिनी कमांडेंट तपन दास, सहकारी समिति जिलाध्यक्ष बहराइच घनश्याम सिंह रहे। रूपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो सहित कुल 16 लोगों को रुपईडीहा के विनायक मैरेज हॉल में शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष के तौर पर डॉ उमाशंकर वैश्य सहित गोकुलपुर सभासद महिमा वर्मा, पचपकड़ी सभासद ननकी देवी, दीनदयाल नगर सभासद जान मोहम्मद, राम जानकी नगर सभासद नरेंद्र मदेसिया, आजाद नगर सभासद राजकुमार गुप्ता, आदर्श नगर सभासद रजा इमाम, रुपैडीहा सभासद जाकिर हुसैन, विवेकानंद नगर सभासद जहीर अहमद, सरस्वती नगर सभासद परवीन बानो, साकेत नगर सभासद साहिस्ता हाशमी, केवलपुर सभासद सीमा देवी, निधि नगर सभासद फूलमता, जमुनहा सभासद मनोज कुमार, दशहरा बाग सभासद ध्रुव राज वर्मा, अटल अगर सभासद प्रज्ञा त्रिपाठी को एसडीएम माहसी राकेश मौर्य ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही रूपईडीहा नगर पंचायत को अब चुनी हुई सरकार मिल गई। शपथ लेने के बाद रूपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि अभी हमारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है जो भी क्षेत्र की समस्या है उसका हम लोग मिलकर निदान करेंगे और एक बेहतर नगर पंचायत बनाएंगे।समारोह को सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित कर नवनिर्मित नगर पंचायत में भाजपा की सरकार बनाने के लिये रुपईडीहा की जनता व भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
More Stories
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी
भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार