February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनवाड़ी केंद्रों से शुक्रवार को पोषाहार का वितरण किया गया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि, जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को सामग्री का वितरण हेतु 30 एवं 31 दिसम्बर की तिथि तय की गई थी। इस क्रम में जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों से आज पोषाहार का वितरण किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषाहार वितरण के समय, मुख्यालय से आए नोडल अधिकारी राजुल उपाध्याय के द्वारा भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में नोडल अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय कसया का निरीक्षण किया गया और गोदाम की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई । उनके द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र परसौनी मुकुंद और साखोपर का निरीक्षण किया गया वहां कार्यकत्री के पोषण ट्रैकर एप्प पर कार्यो की प्रशंसा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा पात्र आंगनवाड़ी को पी एल आई का लाभ न प्रदान करने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई ।
इस अवसर पर समस्त सीडीपीओ व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहे तथा पोषाहार वितरण के अवसर पर ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी मौजूद थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यदि किसी, कारणवश किसी केंद्र से पोषाहार का वितरण नहीं हो पाया है, तो वहां पोषाहार का वितरण कल 31 दिसंबर को किया जाएगा।