गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज, गोरखपुर के महंत अवैद्यनाथ स्मृति सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “साइबर सुरक्षा विषयक” एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन पूज्य संत गम्भीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवैधनाथ, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व देवी सरस्वती के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
तत्पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत हर्षिखा सिंह व शीतल त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर पवन पाण्डेय रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉक्टर पवन पाण्डेय ने साइबर सुरक्षा विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे समाज मे हो रहे सभी प्रकार के साइबर अपराध से बचाव के तरीको के बारे में छात्र और छात्रओं को जागरूक होने के साथ ही समाज को भी जागरूक करना चाहिए।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. सिंह ने साइबर सुरक्षा पर अपने विचार साझा करते हुए इससे बचने के उपाय एवं सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के बारे में छात्र-छात्रओं को बताया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पीयूष सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य जितेन्द्र कुमार पाण्डेय और तकनीकी सहयोग अश्वनी श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप यादव व चारो इकाईयों के स्वयं सेवक- स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाया शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
डीएम की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड कार्य परिषद की बैठक संपन्न
बीटीएसएस की प्रांतीय अध्यक्ष की पुत्री के निधन से शोक की लहर