
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने यात्रियों और आम जनता को बड़ी सुविधा देते हुए 45 फेसलेस सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इन सेवाओं को अब कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचना चाहते हैं।
परिवहन निगम और सीएससी के बीच हुए एमओयू के बाद अब यात्री घर बैठे ही 14,000 बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में डेढ़ लाख से अधिक सीएससी केंद्रों को जोड़ा गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी आसानी से बस टिकट की बुकिंग करा सकेंगे।
यही नहीं, इन 45 फेसलेस सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण (आरसी), टैक्स जमा करने, परमिट जारी करने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं भी शामिल हैं। इस पहल से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
अधिकारियों के अनुसार, यह कदम डिजिटल इंडिया अभियान को और मजबूती देगा तथा परिवहन सेवाओं को अधिक सुलभ और सरल बनाएगा।