
पूर्णिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है। सीमांचलवासियों का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पूर्णिया औपचारिक रूप से देश के हवाई मानचित्र से जुड़ जाएगा।
बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा। उद्घाटन के साथ ही यहां से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने से न सिर्फ पूर्णिया, कोसी और भागलपुर प्रमंडल बल्कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब 2 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार एयरपोर्ट शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ेंगे, वहीं व्यापारियों और किसानों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी।
खास महत्व का एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट कई मायनों में बिहार के लिए खास होगा। यहां से उड़ानें शुरू होने पर सीमांचलवासियों को पटना या कोलकाता जाकर फ्लाइट पकड़ने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा।