
06 और 07 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
लखनऊ (राष्ट्र की परंपरा)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET)-2025 के आयोजन को लेकर अहम अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के अनुसार यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा आगामी 06 व 07 सितंबर, 2025 को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी।
PET परीक्षा, प्रदेश सरकार की विभिन्न ग्रुप ‘सी’ एवं अन्य पदों पर होने वाली भर्तियों में प्रारंभिक स्तर की स्क्रीनिंग प्रक्रिया है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों की पात्रता का निर्धारण किया जाता है, जिससे आगे की मुख्य परीक्षाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।
🔹 परीक्षा की प्रमुख जानकारी:
परीक्षा तिथि: 06 एवं 07 सितंबर, 2025 (शनिवार व रविवार)
परीक्षा समय:
प्रथम पाली: प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
द्वितीय पाली: अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक
परीक्षा माध्यम: ऑफलाइन (OMR आधारित)
पाठ्यक्रम: सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, करंट अफेयर्स, हिंदी भाषा, भारतीय संविधान एवं शासन आदि
परीक्षा केंद्र: प्रदेश भर के सभी जिलों में बनेंगे केंद्र
🔹 आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित):
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: जुलाई के अंतिम सप्ताह
अंतिम तिथि: अगस्त के दूसरे सप्ताह तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: अगस्त के अंतिम सप्ताह
🔹 PET क्यों है महत्वपूर्ण?
PET परीक्षा में प्राप्त अंक आगे चलकर समूह ‘ग’ की भर्तियों जैसे—लेखपाल, क्लर्क, पंचायत सचिव, कनिष्ठ सहायक, वन रक्षक इत्यादि पदों की मुख्य परीक्षा में शामिल होने हेतु मेरिट का आधार बनते हैं। ऐसे में PET एक अनिवार्य पड़ाव है हर उस युवा के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है।
🔹 आयोग की अपील:
UPSSSC ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर समय-समय पर सूचना प्राप्त करते रहें और आवेदन के दौरान सभी निर्देशों का पालन करें।