निर्माणाधीन भवन का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,जताया असंतोष
तीन सदस्यीय समिति करेगी परियोजना की जाँच
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को राघव नगर स्थित देवरिया क्लब में निर्माणाधीन मल्टीपरपज़ भवन का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गहरा असंतोष व्यक्त किया तथा एक तीन सदस्यीय समिति के माध्यम से परियोजना की जाँच कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी आज अपराह्न दो बजे मल्टीपरपज़ हॉल के निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पाथ-वे पर लगाये जा रहे टाइल्स की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली फर्म को लगाई गई टाइल्स को उखड़वाकर तत्काल नए सिरे से निर्धारित मानक के अनुसार लगाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंटो की गुणवत्ता तथा कार्य की फिनिशिंग को भी प्रथम दृष्टया मानक के अनुरूप नहीं पाया। मौके पर निर्माण कार्य कर रही फर्म का साइट इंजीनियर भी नदारद मिला। जिलाधिकारी ने मिली कमियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशासी अभियंता, सिंचाई दुर्गेश गर्ग, अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी आरके सिंह तथा अधिशासी अभियंता, आरईडी अबरार अहमद की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय समिति से जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य करने वाली फर्म को नोटिस देने का भी निर्देश दिया।राघव नगर स्थित देवरिया क्लब में 5 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत द्वारा मल्टीपरपज़ हॉल का निर्माण निर्माण कराया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा से आच्छादित उक्त परियोजना के कार्य आरंभ होने की तिथि 28 अक्टूबर 2021 है, जिसे इस वर्ष 27 अक्टूबर को पूर्ण होना था। परियोजना की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा फर्म मेसर्स श्री सांई बाबा कंस्ट्रक्शन को निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर