

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम, जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी वृजेश कुमार सम्मिलित थे। उनके द्वारा द्वारा शिवाय मार्ट नेदुला चौराहा का निरीक्षण किया गयाl जो बिना लाइसेन्स संचालित होते पाया गया जिसे नोटिस दिया गया। निरीक्षण के क्रम में राधिका मेगा मार्ट सुगर मिल रोड का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा बिना पैकिंग के नियमों का पालन करते हुए पाये जाने पर नोटिस दिया गया। फर्म पिज्जा गरम के किचन का निरीक्षण किया गया जिसमें इक्सपायर ब्रेड तथा मोमनीज पाये गये तथा फर्म बिना लाइसेन्स संचालित पाया गया तथा फर्म को नोटिस देकर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान