सिकन्दरपुर /बलिया( राष्ट्र की परम्परा) सरकार द्वारा पराली न जलाने के दिए जा रहे निर्देश के बाद भी किसानों द्वारा जलाए जा रहे पराली पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों किसानों के ऊपर जुर्माना जमा करने का नोटिस जारी किया है । ज्ञात हो कि केंद्र व प्रदेश सरकार पराली से हो रहे नुकसान को लेकर काफी सतर्क है बावजूद इसके कोथ में राजकुमार, स्वामी नाथ, देवनाथ ,परमज्योतिया देवी के खिलाफ 5 हजार कठौड़ा में अंकुर राय ,अर्चना देवी, लाल मुन्नी देवी ,बृजनाथ ,श्री भगवान पर भी 5 हजार का जुर्माना लगाया है ।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित मालियात के हिसाब से जुर्माना निर्धारित किया जा रहा है अगर किसी भी किसान द्वारा खेत में पराली जलाई गई तो उनके खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जाएगा उन्होंने किसानों से पराली न जलाने का अपील किया ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती