Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedनॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन प्रबंधक समिति की बैठक आरओएच में संपन्न

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन प्रबंधक समिति की बैठक आरओएच में संपन्न

कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, कई नए सदस्य जुड़े,

झांसी: (राष्ट्र की परम्परा )नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन शाखा संख्या- 02 की प्रबंधक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज, 14 जून 2025 को दुरुस्ती परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुरुस्ती और सिक लाइन में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान सुनिश्चित करना था।बैठक के दौरान, शाखा पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी चुनौतियों को विस्तार से जाना। यूनियन ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की सकारात्मक कार्यशैली, पारदर्शी नेतृत्व और श्रमिक-हितैषी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर, कई कर्मचारियों ने यूनियन से जुड़ने में गहरी रुचि दिखाई. इस दौरान, बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने स्वेच्छा से सदस्यता फॉर्म भरकर यूनियन के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।इस अवसर पर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के मंडल सहायक सचिव, निर्मल सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने कर्मचारियों को यूनियन की नीतियों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन हमेशा कर्मचारियों की आवाज को उचित मंच पर पूरी मजबूती के साथ उठाता रहेगा।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन शाखा संख्या-02 कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए लगातार सक्रिय है ।और आने वाले समय में अधिक से अधिक कर्मचारियों तक पहुंच बनाकर संगठन को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments