
(गोविन्द मौर्य की रिपोर्ट)

तरकुलवा/देवरिया।( राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया के रावतपारा बैकुंठपुर निवासी रोहित विश्वकर्मा (हाल मुकाम राघोपुर, जिओ पेट्रोल पंप के समीप) 8 जुलाई की सुबह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों का आरोप है कि रोहित एक्वा लाइट फुटवियर कंपनी में कार्यरत हैं और उसी दिन कंपनी के एक सीनियर तथा एक जूनियर अधिकारी साथ विजिट पर निकले थे।
विजिट के दौरान यह दल हाटा (कुशीनगर) होते हुए पड़रौना तक गया। लौटते समय कंचनपुर के आगे पटनवा पुल से पहले ब्रेकर के पास एक वैगनार कार द्वारा ओवरटेक कर रोहित की टीम की गाड़ी को रोका गया। आरोप है कि वहां रोहित, उनके सीनियर और जूनियर के साथ मारपीट की गई। इसी दौरान रोहित विश्वकर्मा रहस्यमय ढंग से लापता हो गए।
परिजनों को शक है कि यह घटना एक सोची-समझी साजिश के तहत रची गई है, जिसमें उनके साथ के लोग और असामाजिक तत्व शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में संबंधित थाने में शिकायत दी गई है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी रोहित का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
परिजन बेहद चिंतित और परेशान हैं। रोहित के पिता उमाशंकर विश्वकर्मा ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को रोहित के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 9721971026 पर संपर्क करें।
इस सम्बन्ध में तरकुलवा थाने की सीयूजी पर बात किया गया तो वहां से बताया गया कि इस प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 252/2025 दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
More Stories
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
सरकार का ऑपरेशन कालनेमि- ढोंगी नकली पाखंडी साधु संतों में भारी हड़कंप-सभी राज्यों ने इसका संज्ञान लेना समय की मांग