
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार सरकार रविवार, 10 अगस्त को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख 18 हजार 845 लाभार्थियों के बैंक खातों में 1100-1100 रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी। यह बढ़ी हुई पेंशन राशि की दूसरी किस्त होगी। इस मद में राज्य सरकार लगभग 1247.34 करोड़ रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जारी करेगी।
विधवा महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग लाभार्थियों को मिलने वाली पेंशन राशि हाल ही में 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह की गई थी। नई दर लागू होने के बाद लाभार्थियों को पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है, जबकि अब दूसरी किस्त का भुगतान किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्य भर में जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ने शिविर आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रत्येक पंचायत में औसतन 500 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य है।
शिविरों में लाभार्थियों को योजना संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ उनके बैंक खातों में राशि पहुंचने की स्थिति की भी जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में राज्य सरकार के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे तथा सुचारू संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग के कर्मियों की तैनाती की गई है।
सरकार का कहना है कि इस पहल से न केवल आर्थिक मदद समय पर पहुंचाई जाएगी बल्कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक जोड़ा जाएगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश