Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशNH-34 पर बड़ा हादसा: बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर...

NH-34 पर बड़ा हादसा: बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शनिवार रात एनएच-34 (NH-34) पर धरपा कट के पास बड़ा हादसा टल गया। हरदोई जा रही एक निजी सवारी बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार करीब 60 से अधिक यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़ें – देवरिया में क्षेत्रीय किसान मेला: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन, आधुनिक तकनीकों से किसानों को कराया गया अवगत

जानकारी के मुताबिक, बस दादरी से सवारियां लेकर हरदोई के लिए रवाना हुई थी। इसमें अलीगढ़, हाथरस और अन्य जिलों के यात्री सवार थे। जब बस एनएच-34 पर धरपा कट के पास पहुंची, तभी इंजन से धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। कुछ ही देर में इंजन से उठे धुएं ने आग का रूप ले लिया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया।

आग लगने की सूचना पर खुर्जा देहात थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

सीओ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें – “क़िले से कैंपस और कॉकपिट तक: 19 अक्टूबर के दिन में दर्ज छह ऐतिहासिक मोड़”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments