July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाचार पत्र विक्रेता की मौत शोक की लहर

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) फेफना निवासी समाचार पत्र विक्रेता महबूब आलम की मौत हो जाने से समाचार विक्रेताओं और पत्रकारों मे शोक की लहर दौड़ गयी है। बता दे कि स्व आलम एक पत्र विक्रेता होने के साथ साथ विक्रेताओं और पत्रकारों के किसी भी संघर्ष और आंदोलन मे बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे। पेपर लीक मामले मे महीने भर चले आंदोलन मे सक्रिय रूप से पूरे दिन भर लगे रहते थे। वर्तमान समय मे स्व महबूब आलम मानसिक रूप से थोड़े बीमार चल रहे थे। किसी ने इनको बेरहमी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था।महबूब आलम को उनके घरवाले बुधवार को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले आए, जहां वे कुछ बोलने की हालत में नहीं थे। वहीं घरवालों ने बस इतना ही बताया कि महबूब मंगलवार की रात को कही से घायलावस्था में घर आए थे। स्थानीय इलाज कराने के बाद जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लोग जिला अस्पताल ले गए। जहां उनकी महरहम पट्टी के साथ हाथ में प्लास्टर भी चढ़ाया गया। जिला अस्पताल में भर्ती महबूब की मौत की सूचना पर पहुंचे मुशीर जैदी,दीपक कुमार, जमाल आलम, दिलशाद खां, सुरेश शाह, आन्नद कुमार, धीरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, रामनाथ हैदर अली ने शोक संवेदना व्यक्त की।