Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिराने की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का...

किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर शुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे के बाद एक किराने की दुकान में आग लग गयी। देखते-देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुर निवासी दीपचंद जायसवाल धर्मपुर चौराहे के गोरखपुर रोड पर एक किराने की दुकान चलाते हैं हर रोज की भांति शुक्रवार की रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात्रि 2:00 के करीब भिटौली थाने के दो पुलिसकर्मी जो चौराहे पर गश्त में थे दुकान से आग की लपट और धुआ निकलता हुआ देख शोर मचाए व दुकानदारों को सूचित किया शोर शराबा सुनकर चौराहे के लोग इकट्ठा हो गए तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी दमकल कर्मी भी जब तक पहुंचते तब तक दुकान में रखा हुआ सारा सामान व दुकान के पीछे गोदाम में भी रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । दुकान के मालिक दीपचंद के अनुसार 20 से 25 लख रुपए का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments