Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedनवागत थाना प्रभारी ने शराब तस्करो से 164 लीटर दारू बरामद कर...

नवागत थाना प्रभारी ने शराब तस्करो से 164 लीटर दारू बरामद कर 3 को भेजा जेल

शराब तस्कर कार्यवाह से सकते में

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक बिहार सिवान जिले के मैरवा थाने में आए नवागत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के द्वारा अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी के कुशल निर्देशन में मैरवा थाना क्षेत्र के जो सीमा उत्तर प्रदेश बिहार बार्डर सीमा से सटे हैं उनके बार्डर पुलिस चेक पोस्ट/चौकी धरनी छापर सहित थाना क्षेत्र में दारू तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रक्खा गया है। इसी कड़ी में मैरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जब इस चेकिंग में पुलिस चेकिंग के दौरान चलाए गए इस अभियान में जगह जगह दारू पकड़ा गया जिसमें धरणी छापर चेक पोस्ट सहित अन्य जगह से कुल तीन अभियुक्तों दीपक कुमार पुत्र भागीरती चौधरी साकिम धोवियां कला थाना विक्रम गंज जिला रोहतास
अमित कुमार पुत्र लाल बाबु शाह साकिम विसंभर पुर थाना डर्मी जिला छपरा उम्र करीब 24 वर्ष सतीश शाह नागेंद्र शाह उम्र 36 वर्ष सकिन माधोपुर थाना तलैया जिला छपरा सहित
के पास से रेड लेवल ,108 ,750 एम एल प्रति पैक 81 ली 0
ब्लेंडर प्राइड कुल 48 पैक 750 एम एल प्रति पैक=36 ली 0,
रॉयल स्टैग का कुल 40 पैक प्रति 750 एमएल= 30 ली 0,
रायल चैलेंज 96 पैक प्रति 180 एमएल=17.280 ली 0
टोटल = मदिरा बरामदगी जो कि 164.280 ली 0 की गई है। इस बरामदगी में उपरोक्त तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है ।गौर तलब है कि नवागत थाना प्रभारी के द्वारा केवल दारु बरामद कर इति श्री करने के बजाए। उनका कहना है कि हर हाल में अभियुक्त सहित गिरफ्तारी ही की जाएगी प्रयास यही होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments