Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसंसद में बिना चर्चा पारित हुआ नया आयकर विधेयक, सपा सांसद अखिलेश...

संसद में बिना चर्चा पारित हुआ नया आयकर विधेयक, सपा सांसद अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संसद में सोमवार को पारित हुए नए आयकर विधेयक 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आर्थिक एवं नीतिगत फैसला बिना उचित चर्चा के ले लिया गया, जबकि यह देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता पर व्यापक असर डालने वाला है।

अखिलेश यादव ने सदन में कहा, “आयकर विधेयक में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई सार्थक बहस नहीं करवाई। नोटबंदी, जीएसटी, अमेरिका के टैरिफ, और हमारे व्यापार का चीन पर बढ़ता निर्भर होना—ये सभी आर्थिक संकेतक पहले से ही देश को चुनौती दे रहे हैं। अब इस नए कानून के बाद हालात किस दिशा में जाएंगे, यह चिंता का विषय है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि अमृत काल में जब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात हो रही है, तब इस तरह के फैसले बिना व्यापक चर्चा के क्यों लिए जा रहे हैं। “देश को कहां ले जाया जा रहा है? क्या ऐसे ही विकसित भारत बनेगा?”—अखिलेश यादव ने तीखे लहजे में कहा।

विपक्षी दलों का कहना है कि आयकर विधेयक 2025 में किए गए संशोधन मध्यम वर्ग, छोटे कारोबारियों और निवेशकों पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालेंगे। वहीं, सरकार का तर्क है कि यह सुधार कर-प्रणाली को सरल, पारदर्शी और निवेश-हितैषी बनाएगा।

संसद में इस विधेयक के पारित होने के बाद अब यह राज्यसभा की मंजूरी और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून का रूप ले लेगा। हालांकि, विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वे इस मुद्दे को सड़कों से लेकर अदालत तक ले जाने को तैयार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments