पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक और आकर्षक बनने जा रहा है। बुजुर्ग और बीमार यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर दो रिटायरिंग रूम तैयार किए जा रहे हैं। इन कमरों में चार से छह बेड की व्यवस्था होगी, जहां यात्री आराम कर सकेंगे। रिटायरिंग रूम की बुकिंग ऑन स्पॉट और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा सकेगी। इससे अचानक थकान या अस्वस्थता महसूस करने वाले यात्रियों को तुरंत राहत मिलेगी।
यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट परिसर में स्वास्थ्य जांच केंद्र भी स्थापित किया गया है। आपात स्थिति में यहां प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी। साथ ही, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से एयरपोर्ट प्रशासन को डिफाइब्रिलेटर मशीन और फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं। खासतौर पर दिल का दौरा पड़ने जैसी गंभीर स्थिति में डिफाइब्रिलेटर जीवनरक्षक साबित होगा।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/rahul-gandhis-entry-into-patna-will-change-the-equation-the-grand-alliances-seat-battle-could-be-sealed-today/
यात्रियों के अनुभव को और समृद्ध करने के लिए एयरपोर्ट पर ‘बिहार इंपोरियम’ की भी शुरुआत की गई है। इसमें बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक शिल्पकला का प्रदर्शन किया जाएगा। मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, पत्थर नक्काशी, काष्ठ शिल्प, सिरेमिक शिल्प और टिकुली पेंटिंग जैसे आकर्षक उत्पाद यहां प्रदर्शित और उपलब्ध रहेंगे। यह न केवल बिहार की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा बल्कि आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बनेगा।
पटना एयरपोर्ट पर उठाए गए ये कदम यात्रियों की यात्रा को न सिर्फ आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगे, बल्कि बिहार की छवि को नई ऊंचाई देंगे। जहां बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को सुविधा और स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी, वहीं देश-विदेश से आने वाले यात्री बिहार की कला और शिल्प की अनूठी झलक देख पाएंगे।