देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू” एवं “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन” योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई-टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं किसान ड्रोन की ई-लाटरी दिनांक 07 एवं 08 अगस्त 2025 को आयोजित नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल सीड्स, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम आदि के अंतर्गत आने वाले यंत्रों – जैसे सुपर सीडर, बेलर, एसएमएस, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, एमबी प्लाउ, बेलिंग मशीन, रीपर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर-कम्बाइन, रोटावेटर, कल्टीवेटर, स्ट्रॉ रीपर, मिनी राइस मिल, ऑयल मिल विथ फिल्टर प्रेस, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर टिलर, पावर वीडर, लेजर लैंड लेवलर, कंबाइन हार्वेस्टर, फार्म मशीनरी बैंक, स्मॉल गोदाम, थ्रेशिंग फ्लोर, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट आदि की ई-लाटरी अब दिनांक 08 अगस्त 2025 को गांधी सभागार, देवरिया में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी।
More Stories
दो दोस्तों की पुनपुन नदी में डूबने से मौत, तेज धारा बनी जानलेवा
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
सिकंदरपुर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक