Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेनए आवेदकों को चुकानी होगी 1 लाख डॉलर की फीस, व्हाइट हाउस...

नए आवेदकों को चुकानी होगी 1 लाख डॉलर की फीस, व्हाइट हाउस ने किया ऐलान

वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क), USA – अमेरिका ने H-1B वीज़ा को लेकर बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार अब नए H-1B वीज़ा आवेदकों को एकमुश्त 1,00,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) फीस चुकानी होगी। व्हाइट हाउस की ओर से साफ किया गया है कि यह सालाना शुल्क नहीं बल्कि वन-टाइम फीस होगी।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/ram-katha-will-resonate-for-12-days-in-patna-gandhi-maidan/

व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने कहा कि यह नियम सिर्फ नए आवेदन करने वालों पर लागू होगा। जिनके पास पहले से H-1B वीज़ा है, उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। मौजूदा वीज़ा धारक और पहले से अमेरिका में कार्यरत पेशेवर इस नियम से प्रभावित नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/city-co-transferred-in-connection-with-protest-against-rahul-gandhis-convoy/

USCIS (United States Citizenship and Immigration Services) और व्हाइट हाउस ने इस फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा कि H-1B वीज़ा प्रणाली को और पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

H-1B वीज़ा भारतीय पेशेवरों के लिए बेहद अहम माना जाता है, खासकर आईटी और टेक सेक्टर में। नए नियम के बाद आवेदन प्रक्रिया महंगी जरूर होगी, लेकिन व्हाइट हाउस का दावा है कि इससे आवेदन की गुणवत्ता और वैधता में सुधार होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय आवेदकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा, क्योंकि हर साल हजारों भारतीय पेशेवर अमेरिका में नौकरी पाने के लिए H-1B वीज़ा के लिए आवेदन करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments