नई एएनएम और लैब टेक्नीशियन हुई तैनाती - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नई एएनएम और लैब टेक्नीशियन हुई तैनाती

स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बढ़ रहीं सुविधाएं- सीएमओ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग को 50 नई एएनएम और 33 लैब टेक्नीशियन मिले हैं। इनके अभिलेखों की जांच पूरी कर इनकी तैनाती भी कर दी गई। सभी एएनएम और एलटी ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग दे रहे हैं। इनकी तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुविधाएं बढ़ रहीं हैं। इन स्वास्थ्य सेवाओं का जन समुदाय को लाभ मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने बताया कि जिले में 50 एएनएम, 33 लैब टेक्नीशियन की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 428 स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं, जिसमें 245 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य मंदिर) में उच्चीकृत किया गया है। इनके माध्यम से जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। सीएमओ ने बताया कि 111 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संचालित किए जाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें शीघ्र ही सम्बंधित गाँव में संचालित किया जायेगा। शुरू में यह उपकेंद्र किराये के भवन में संचालित किए जायेंगे और बाद में नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
डॉ. झा ने बताया कि जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में तीन नए पीपी सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें अबतक 1300 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराये गए हैं। इसके अलावा हर माह एक, नौ, 16, 24, तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली गर्भवती को चिन्हित कर उनको स्वास्थ्य देखभाल का उचित परामर्श दिया जाता है। इसके साथ ही ई रुपी वाउचर के माध्यम से आबद्ध अल्ट्रासाउन्ड सेंटर पर गर्भवती की जाँच कराई जा रही है।