December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेता जी ने किया है सभी के दिलों पर राज- यादव

पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव को दी गयी भाव भीनपूर्ण श्रद्धांजलि

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)जरवलरोड समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर जरवलरोड में गांधी चबूतरा परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
जरवलरोड बाजार के गांधी चबूतरा परिसर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि नेता जी समाजवादी पार्टी के नही अपितु पूरे देश के नेता थे। उनके निधन पर पर पूरे देश से सभी दलों के नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे है। यह उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व का ही परिणाम है।वह पार्टी के छोटे से कार्यकर्ताओं को निचले स्तर से उठाकर शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य करते थे।उनका निधन पार्टी और देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।कार्यक्रम के आयोजक सुशील यादव और पूर्व प्रधान राकेश राव ने भी नेता को कुशल संगठन कर्ता और राजनितिज्ञ बताया। इस अवसर पर छीटू प्रधान, सुनिध मिश्रा,हजरत वेग, माधवराज पाल,अतीक, रामनरेश,पारसनाथ,जाहिद अली, बिलाल, धनीराम, नकुल हरिश्चंद्र मौर्या,अल्फाज,अशोक यादव,दीन बन्धु तिवारी, भगवानदीन मिश्र,गिरधारी लाल तिवारी,लल्लू मौर्य,सगीर आलम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।