July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिकन्दरपुर-मनियर मार्ग पर जल शक्ति मिशन की लापरवाही बनी खतरा, गड्ढा हादसे को दे रहा न्यौता


(बलिया से घनश्याम तिवारी की रिपोर्ट)

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के सिकन्दरपुर-मनियर मुख्य मार्ग पर जल शक्ति मिशन के कार्यों में बरती गई लापरवाही अब लोगों के लिए खतरे का कारण बन गई है। पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत सतही तौर पर की गई थी, जो अब बरसात में धंसने लगी है। बसारिखपुर गांव के समीप सड़क पर बना गहरा गड्ढा यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

गड्ढे की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए यह मार्ग किसी मुसीबत से कम नहीं है। बारिश के पानी में गड्ढा पूरी तरह छिप जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ जाती है। यह मार्ग न केवल सिकन्दरपुर और मनियर कस्बों को जोड़ता है, बल्कि आसपास के कई गांवों के लिए भी मुख्य संपर्क मार्ग है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जल शक्ति मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही एजेंसी ने पाइप डालने के बाद मरम्मत कार्य को महज खानापूर्ति मानकर छोड़ दिया। मिट्टी डालकर अस्थायी समतलीकरण किया गया, परंतु स्थायी समाधान न होने के कारण अब सड़क धंस रही है।

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई, तो यहां बड़ी दुर्घटना होना तय है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को त्वरित संज्ञान लेने की आवश्यकता है।