Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedहर घर जल योजना में भ्रष्ट ठेकेदारों की लापरवाही: एक साल बाद...

हर घर जल योजना में भ्रष्ट ठेकेदारों की लापरवाही: एक साल बाद भी सड़क मरम्मत अधूरी

हर घर जल योजना में लापरवाही: खोदी सड़क के मरम्मत न होने से लोग परेशान

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले की नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड संख्या 1, 9 और 13 में हर घर जल योजना के तहत करीब एक वर्ष पहले जल निगम के ठेकेदार द्वारा आरसीसी सड़क काटकर पाइपलाइन बिछाई गई थी। लेकिन कार्य पूरा होने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे स्थानीय लोगों में विभाग की उदासीनता को लेकर कड़ा रोष है।
आवागमन करने वालों का कहना है कि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिससे पैदल चलना और दोपहिया वाहन निकालना बेहद मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भरने से फिसलन और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
इसी समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। लोगों ने जल निगम और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द सड़क मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिकायत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में दर्ज की गई है और अब अधिकारी स्तर पर जांच व कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments