Categories: HealthUncategorized

सीएम युवा योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम ने बैंकों को लगाई फटकार, एक सप्ताह में लंबित ऋण निस्तारण के निर्देश

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा योजना) एवं एक जनपद–एक उत्पाद योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों और बैंकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएम युवा जैसी महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अधिकतम युवाओं को सीएम युवा योजना का लाभ दिलाने के लिए आर–सेटी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक सहित अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में विशेष कैंप लगाकर इच्छुक युवाओं के आवेदन कराए जाएं। उन्होंने योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैंकों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने ने कहा कि बिना ठोस और पुख्ता कारण के किसी भी आवेदन को निरस्त न किया जाए। सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया कि सीएम युवा सहित अन्य स्वरोजगार परक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, निरस्त किए गए आवेदनों की सूची कारण सहित प्रस्तुत करने को कहा गया।
उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि सीएम युवा योजना के ऐसे आवेदन, जो 15 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, उनकी बैंकवार सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि जवाबदेही तय की जा सके।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान का लक्ष्य 1700 निर्धारित है। इसके सापेक्ष अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा 1397 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 1321 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है। जबकि 687 आवेदन स्वीकृति हेतु तथा 144 आवेदन ऋण वितरण हेतु अभी लंबित हैं।
बैठक में रामपुर बल्डीहा और घुघली में निर्माणाधीन कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीएफसी परियोजना पर कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 10 मशीनों का इंस्टॉलेशन पूरा किया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीएफसी परियोजना जनपद के औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे सफल बनाना सभी संबंधित अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई: लूट गिरोह का सरगना बड़कू महिला सहयोगी सहित गिरफ्तार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

23 minutes ago

मानव जीवन का लक्ष्य: केवल अस्तित्व नहीं, समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…

27 minutes ago

रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड, एएसपी ने ली सलामी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…

31 minutes ago

सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…

34 minutes ago

बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हत्या: भय और लापरवाही का अंजाम

बंगलादेश में एक और अल्पसंख्यक हिन्दू की निर्मम हत्या ने इस बात को जोरदार तरीके…

37 minutes ago

लोहड़ी: उत्साह और लोक परम्परा का पवन पर्व

नवनीत मिश्र भारत की सांस्कृतिक परंपरा में लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामूहिक आनंद,…

40 minutes ago