Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedNEET छात्र की हत्या, पशु तस्करों ने मारी गोली"

NEET छात्र की हत्या, पशु तस्करों ने मारी गोली”

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गोरखपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 वर्ष) की मंगलवार तड़के पशु तस्करों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब ढाई बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे। वे मवेशियों को खूंटों से खोल रहे थे। अचानक शोर मचाने पर ग्रामीण जाग गए और तस्करों को रोकने की कोशिश करने लगे।

ग्रामीणों के बीच शोर-शराबा सुनकर छात्र दीपक गुप्ता भी बाहर आ गया। वह आवाज लगाते हुए तस्करों के पीछे दौड़ पड़ा। तभी तस्करों ने उसे पकड़ लिया और जबरन एक डीसीएम गाड़ी में बैठा लिया।

एक घंटे तक घुमाया, फिर गोली मार दी आरोप है कि तस्करों ने दीपक को करीब एक घंटे तक गाड़ी में घुमाया। इसके बाद उसके मुंह में गोली मार दी और शव को गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया। सुबह होते-होते यह घटना पूरे गांव में सनसनी बन गई।

गांव में मातम, आक्रोश
दीपक गुप्ता मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहा था और NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसकी निर्मम हत्या की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया। लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप किए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि तस्करों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

क्या बोले ग्रामीण
गांव वालों का कहना है कि पशु तस्कर लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय हैं। कई बार शिकायत की गई, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते पुलिस ने सख्ती दिखाई होती तो आज दीपक की जान बच सकती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments