Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक में दिए गए आवश्यक...

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह द्वारा समस्त विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों का चिन्हाकन कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि, समस्त विभाग चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण करावें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने समस्त उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें, तथा लोगो के बीच जनजागरूकता हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारियों को सचिव के द्वारा लोक अदालत की सफलता हेतु एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुये कहा गया आप जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करें जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13.07.2024, शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हैं, जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से बी0एस0एन0एल0, वाट माप,, स्वास्थ विभाग, समाज कल्याण, वाणिज्य कर, सेवायोजन, सहायक श्रम आयुक्त, प्रभागीय वनाधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, जिला परिवीक्षा अधिकारी , आबकारी, जल निगम, कृषि, परिवहन,नगरपालिका, दिव्यांग, इत्यादि विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments