एनडीए की संसदीय बैठक 19 अगस्त को, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का हो सकता है ऐलान - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एनडीए की संसदीय बैठक 19 अगस्त को, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को घोषणा की कि उसकी संसदीय बैठक 19 अगस्त 2025 को सुबह 9:30 बजे संसद पुस्तकालय भवन (पीएलबी) स्थित जी.एम.सी. बालयोगी सभागार में होगी। लोकसभा और राज्यसभा के सभी एनडीए सांसदों से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। यह सूचना एनडीए संसदीय दल के कार्यालय सचिव डॉ. शिव शक्ति नाथ बख्शी द्वारा जारी की गई।

माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए अपने उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान कर सकता है।

इससे पहले, भाजपा 17 अगस्त को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक करेगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को एनडीए नेताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने का अधिकार दिया था।