Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedइंटर कालेज में एनसीसी "ए"सर्टिफिकेट की हुई परीक्षा

इंटर कालेज में एनसीसी “ए”सर्टिफिकेट की हुई परीक्षा

पांच इंटर कालेज के 245 एनसीसी कैडेट्स परीक्षा में हुए सम्मिलित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।नवयुग इण्टर कालेज मिहींपुरवा में 245 एन सी सी कैडेट्स की एनसीसी “ए” सार्टिफिकेट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई,जिसमें से 19 कैडेट्स अनुपस्थित रहे और 51 यूपी एनसीसी बटालियन बलरामपुर द्वारा नवयुग इण्टर कालेज मिहीपुरवा को एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
जिस पर राम जानकी इण्टर कालेज रुपैडीहा, एसपीवीपी इण्टर कालेज सेमरहना, नवयुग इण्टर कालेज मिहींपुरवा, सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा, डा0 राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज बभनिया फाटा के कैडेट्स शामिल हुये, परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण 51 यूंपी एनसीसी बटालियन बलरामपुर के सीओ कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने किया । परीक्षा केन्द्र पर सुचितापूर्ण परीक्षा चलती हुई पायी गयी, परीक्षा सूबेदार सुखविंदर सिंह, नायक हवलदार राकेश कुमार, हवलदार सुमेर, हवलदार अमर डाले की देख देख में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष चन्द वर्मा, एएनओ धीरज कुशवाहा, बृजेश कुमार, पुनीत मिश्रा, प्रमोद कुमार, चन्दन कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments