Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बीजापुर में IED विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन...

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बीजापुर में IED विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन घायल

रायपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)छत्तीसगढ़ में नक्सली आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ बागी अब भी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। ताजा घटना बीजापुर जिले से सामने आई है, जहां नक्सलियों ने पुलिस बल को IED धमाके से निशाना बनाया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे। यह कार्रवाई उस समय हुई जब हाल ही में 19 लाख रुपये के इनामी चार माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके थे।

लगातार आत्मसमर्पण के बावजूद नक्सली गुटों की ओर से इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि सरकार और सुरक्षा बलों की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments