
मामले की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों में मचा कोहराम
चेन्नितला /केरल (राष्ट्र की परम्परा), केरल के अलाप्पुझा जिले के चेन्नितला स्थित एक नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा की गुरुवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का शव स्कूल के छात्रावास में फंदे से लटका हुआ पाया गया। यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब छात्रावास की अन्य छात्राएं सुबह के समय दैनिक गतिविधियों के लिए उठीं।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और अरट्टुपुझा की निवासी थी। उसका शव छात्रावास के स्नानगृह की ओर जाने वाले गलियारे में फंदे से लटका हुआ मिला। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मन्नार थाने की पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। विद्यालय प्रशासन और छात्रावास की वार्डन से भी पूछताछ की जा रही है।
विद्यालय परिसर में पसरा मातम
घटना के बाद पूरे विद्यालय परिसर में मातम छा गया है। छात्राएं और शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंधन ने फिलहाल सभी छात्रों की काउंसलिंग कराने और अभिभावकों को सूचना देने का निर्णय लिया है।
परिजनों ने की न्याय की मांग
छात्रा के परिजनों ने घटना को लेकर संदेह जताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बेटी मानसिक रूप से मजबूत थी और ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे वह यह कदम उठाती।
पुलिस का बयान
मन्नार पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं। छात्रा के दोस्तों, शिक्षकों और अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।”
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज