
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू राजस्थान की भगिनी संस्था राजयोग एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्टेशन के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा देश भर में आर्मी पैरा मिलिट्री एवं सुरक्षा से जुड़े अन्य सभी विभागों में देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें मुख्य रूप से राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से तनाव प्रबन्धन, स्व-प्रबन्धन कार्यकुशलता आदि विषयों पर सुरक्षा। से जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यह देशव्यापी अभियान अपनी यात्रा के दौरान 2 मार्च से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे आगरा, मथुरा, अलीगढ, कासगंज, बरेली रामपुर, फतेहगढ़, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ से होते हुए 24 मार्च को गोरखपुर पहुँचा है। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के विभिन्न सुरक्षा से संबंधित विभागों में अभियान दल द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
भारतीय वायु सेना रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उoप्रo पुलिस पुलिस लाइन, 26वाहिनी पीएसी, एसएसबी, जिला जेल हेतु राजयोगा एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्टेशन के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा एवं ब्रह्माकुमारी गोरखपुर के मोहद्दीपुर, शाहपुर, मायाबाजार स्थित सेवाकेन्द्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
इस अभियान के संचालन हेतु मुख्यतः केरल से आये ब्रह्माकुमारी के अंतराष्ट्रीय स्तर के वक्ता प्रो. डा. ईवी. स्वामीनाथन, दिल्ली से आये बीके संजीव भाई, मीनाक्षी बहन, बीके राधा बहन, ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय माउण्ट आबू से आये हुए सुरक्षा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके शैलेन्द्र भाई, बीके दीपक बाई, बीके कमल भाई, बीके नरसिंह भाई तथा गोरखपुर से बीके पुष्पा दीदी, बीके मनोज दीदी, बीके पारूल दीदी, बीके समृद्धी बहन, स्मिता बहन, अमृता बहन आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस