29 अक्टूबर को ग़ालिब अकैडमी नई दिल्ली में कार्यक्रम

अकोला/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
शिक्षक दिवस के अवसर पर, कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ भारत की ओर से प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र आबिद खान हमीद खान ने प्रेस रिलीज के माध्यम से राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कि है,तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर “राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार” उन शिक्षकों को दिया जा रहा है, जिन्होंने नई पीढ़ि को शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकारों द्वारा निर्धारित नियमों, योजनाओं और गतिविधियों में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई है।
इस सम्मान के लिए देश के 20 से अधिक राज्यों के शिक्षकों को चुना गया है ।
उनमें से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर ने कुछ शिक्षकों को नामांकित किया। महाराष्ट्र से 45 शिक्षकों को “राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार” सौंपा जाएगा, जिन में मोहम्मद इमरान पटेल उर्दू प्राथमिक स्कूल अकोट से, शिक्षक नासिर शाह वजीर शाह को “राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम आगामी 29अक्तुबर को नई दिल्ली मे आयोजित किया गया है। शिक्षक नासिर शाह की इस उपलब्धी से अकोट शहर का नाम रौशन हूआ है। वही ऊन्हे बधाई देने वालो का तांता लग गया है।