
युवा राष्ट्र का भविष्य है-अभय पाण्डेय
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रेणु देवी इकाई के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर का समापन बुधवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता सिविल कोर्ट कसया अभय पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दिप प्रज्वलित के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है,उनमें राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है। आचार्य,डॉ विवेक चतुर्वेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो शिक्षा और सेवा प्रदान करने की प्रेरणा ली है, उन्हें अपने जीवन भर न भूले और उनका सदुपयोग करें। कार्यक्रम को अभय प्रताप सिंह नरसिंह प्रसाद,प्रीति मिश्रा, विनीता तिवारी,श्यामसुंदर पटेल,यशवंत कुमार,राहुल जयसवाल ने भी सम्बोधित किया। महाविद्यालय की छात्रा अंकिता मिश्रा एवं रानी खातून ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी मु रफीक अंसारी ने सफल संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की।
More Stories
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल
वन चाइना पॉलिसी पर चीन का दावा, भारत ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि