संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में लोक अदालत के नोडल ऑफिसर स्पेशल जज पॉस्को कृष्ण कुमार-V द्वारा सचिव महेन्द्र कुमार सिंह के साथ बैठक आहुत की गयी। बैठक में आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बावत चर्चा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार से शिविरों को आयोजन भी किया जा रहा है तथा तमाम पराविधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से भी प्रचार करवाया जा रहा। नोडल ऑफिसर एवं स्पेशल जज पॉस्को कृष्ण कुमार-V ने जनपद वासियों से अपील किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपने मामलों का निस्तारण कराएं तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र