सांसद गोपाल शेट्टी ने लोकसभा सत्र के शून्य काल में मुद्दा उठाया
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) वर्तमान भारत के लोकशाही मंदिर अर्थात लोकसभा के सत्र में उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी कई मुद्दों पर अपने सुझाव,प्रस्ताव और निवेदन रख रहे हैं। शून्यकाल के दौरान जन गण मन राष्ट्रीय गान संबंधित सां.शेट्टी का मुद्दा पटल पर आया है।
“भारत हिन्दुओं का एक महान राष्ट्र है तथा राष्ट्रिय गान
जन-गण-मन किसी राजनैतिक दल से संबंध नहीं है, यह पूरे देश का राष्ट्रगान है । इसलिए यह आवश्यक है कि राष्ट्रीय गान को स्कूली पाठ्यक्रम में समावेश किया जाना चाहिए तथा ७वीं की परीक्षा में राष्ट्रीय गान छात्रों को लिखना भी अनिवार्य किया जाना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म विशेष का हो और यदि कोई छात्र अपने धर्म के धार्मिक ग्रंथ के बारे में लिखना चाहे तो इसकी भी उसको अनुमति दी जानी चाहिए । लेकिन, देश का प्रत्येक छात्र, जो ७ वीं की परीक्षा में भाग लें, उसके लिए
राष्ट्रीय गान को लिखने की अनिवार्यता निश्चित तौर पर की जानी चाहिए ।” ऐसा सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा है।
आगे कहा है की,
“स्कूली पाठ्यक्रम में राष्ट्रगान को शामील किए जाने से होनहार बच्चे जो आगे चलकर राष्ट्र के नागरिक बनेंगे, जन-गण-मन जैसे राष्ट्रिय गान और वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रगीत, जो देश के आदर का प्रतीक हैं, का किसी भी स्थिति में वर्तमान की तरह विरोध नहीं करेंगे तथा उनमें अपने राष्ट्र के प्रति देशभक्ति और आदर-सत्कार की भावना को भी दृढ़ बल मिलेगा।”
“मेरा सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि राष्ट्र हित में जन-गण-मन राष्ट्रगान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने और इसको ७वीं की परीक्षा में सभी छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से लिखे जाने हेतु सकारात्मक कार्यवाही की जाए”
ऐसा भी सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा विस्तृत रूप से निवेदन किया गया है।
More Stories
ATS की कार्रवाई से खुला लव जिहाद और धर्मांतरण रैकेट का राज
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में थी तलाश
खेलों इण्डिया यूथ गेम्स का होगा आयोजन