
नामांकन के दौरान उमड़ा जनसैलाब
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान ने चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सुबह ठीक 10 बजे साकीनाका मेट्रो स्टेशन, 90 फिट रोड, काजुपाड़ा पाइपलाइन से एलबीएस रोड होते हुए विद्याविहार स्थित 168 चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि साकीनाका से लेकर विद्याविहार चुनाव कार्यालय तक करीब 8 से 10 हजार लोगों का जनसैलाब दिखाई दिया। जगह-जगह महिलाओं ने आरती उतारकर उन्हें चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया और फूल-मालाओं की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक भाई जगताप, पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी, मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सप्रा शिवसेना (उबाठा ) के विजू शिंदे, सोमनाथ सांगले, एस अन्नामलाई, बालाजी सांगले, सनी आचरेकर, प्रशांत नलगे, हीरालाल यादव, बालकृष्ण गेट, मयूर राठौड़, उमाकांत भांगिरे, प्रशांत मोरे, चंदन सावंत, साईनाथ कटके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) मुंबई महासचिव बाबू बट्टेली, तालुका अध्यक्ष अबू स्वालेहा, रत्नाकर शेट्टी, व्यासदेव पवार, चेतन जाधव, फरमान रेन, शांताराम मोरे, आरिफ शेख, राजेंद्र धवल, महिला तालुका अध्यक्ष छाया मयेकर के साथ समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
More Stories
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार