Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिहार से सम्मानित हुई नरसिंहडाह की बहू मधुलिका

बिहार से सम्मानित हुई नरसिंहडाह की बहू मधुलिका

ज्ञान भवन पटना बिहार में 17 मार्च को मधुलिका सहित 21 अलग अलग क्षेत्र के दिग्गजों को किया गया सम्मानित,

भागलपुर/देवरिया। (राष्ट्र की परंपरा) मइल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के नरसिंहडाह गांव निवासी सेवानिवृत्त अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश दिग्विजय नाथ यादव की गुडगांव में कार्यरत सीओओ बहू मधुलिका यादव को बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद के हाथों ज्ञान भवन पटना में उनके द्वारा किए गए समाज कल्याण के हितार्थ अच्छे कार्यों के लिए 17 मार्च को भारत के 37 वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता में
चैम्पियन्स आफ चेंज बिहार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मधुलिका सहित यह पुरस्कार देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा, संगीत, फिल्म, खेल आदि समाजिक सरोकार से जुड़ कर जनहित में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्यरत 21 दिग्गजों को देकर सम्मानित किया गया।
मधुलिका को बिहार में सम्मान से नवाजे जाने पर उनके बाबा केदार नाथ यादव, चाचा शचीन्द्रनाथ यादव न्यायिक सदस्य एवं मजिस्ट्रेट, मामा उमाशंकर यादव, सहित क्षेत्र के बरहज विधायक दीपक कुमार मिश्र शाका,भाजपा पूर्व विधायक काली प्रसाद, भाजपा नेता रजनीश उपाध्याय, पत्रकार दिलीप कुमार मल्ल, उदय प्रताप सिंह, डाक्टर जनार्दन कुशवाहा, अवध नारायण मिश्र, संतोष कुमार सिंह, सुशील सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, वरुण मिश्र, रविशंकर तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र चौधरी, गुड्डू चौधरी, गब्बर चौधरी, रितेश यादव, प्रधान अमित सिंह छोटू, कन्हैया तिवारी, रामू यादव, डाक्टर राजेश यादव, कमल नयन पाण्डेय, फिरोज खान उर्फ बुलेट, डाक्टर समी अख्तर खां आदि ने बधाई दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments