
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद के सुगर मिल रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास नव आवंटित शराब की दुकान को ठेकेदार द्वारा नगर के एक पॉश इलाके में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों का में व्यापक आक्रोश व क्रोध व्याप्त है। मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से समस्या से मिला कर समस्या से अवगत कराते हुए दुकान को हटाने की मांग की है।
दरअसल सुगर मिल रोड पर आवंटित शराब की दुकान को अमरेन्द्र कुमार राय पुत्र विजय बहादुर राय ग्राम दुघरा निवासी के हाल मुकाम स्थित मकान को किराए पर लेकर खोला गया है। ज्ञातव्य है कि दुकान से चंद दूरी पर ही प्राचीन शिव मंदिर, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का पर्सनल ब्रांच, भारतीय जीवन बीमा निगम, यूकों बैंक एवं महेन्द्रा फाइनेन्स की शाखाएं स्थित है और नगर संभ्रांत लोगों के आवास स्थित है।
इस स्थान पर शराब की दुकान खुलने से मुहल्ले का वातावरण प्रभावित हो रहा है। शराबियों द्वारा गाली-गलौज मुहल्ले की महिलाओं, बहु व बेटियों को घर से स्कूल, बाजार व अन्य आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने में पर विषम व शर्मनाक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही वित्तीय गतिविधियों के लिए आने जाने वाले लोगों को भी कभी किसी अनहोनी की संभावना प्रबल हो गई है।
मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में शराब की दुकान को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है।
एक अन्य समाचार के अनुसार मोहल्लेवासियों ने स्थानीय विधायक अंकुर राज तिवारी से मिल कर समस्या से अवगत कराते हुए सामयिक हस्तक्षेप की मांग की है।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एवीबीपी का प्रदर्शन
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन